जबलपुर: भाजपा नेता से लूटपाट करने वाले पारधी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार…चार फरार

जबलपुर: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से भाजपा के जनपद अध्यक्ष सुजीत सिंह के साथ लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात का जबलपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पारधी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी के पास से धारदार हथियार और एक बाइक बरामद की गई है.

आपको बता दें कि चंदौली निवासी भाजपा नेता सुजीत सिंह 18 जून को अपने परिवार और सहयोगियों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे. वे सुबह 3 बजे कार (UP 67 AF 7000) से निकले और दोपहर में मैहर पहुंचे. रात 9 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुए और करीब 11 बजे खितौला थाना क्षेत्र के पास हाईवे पर कार रोककर विश्राम कर रहे थे. उसी दौरान चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने सुजीत सिंह की सोने की चेन, जिसमें हीरे का लॉकेट था, छीन ली. ड्राइवर द्वारा गाड़ी का हूटर बजाने पर बदमाश मौके से भाग निकले. घायल अवस्था में सुजीत सिंह पहले गोसलपुर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें खितौला थाना भेजा गया क्योंकि यह मामला उसी क्षेत्र का था.

घटना के बाद भाजपा नेता ने मध्यप्रदेश पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई के आरोप लगाए, जिससे पुलिस की साख पर सवाल खड़े हो गए. एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पारुल शर्मा के नेतृत्व में सिहोरा और खितौला थाना समेत क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई. पुलिस ने गोसलपुर से कटनी तक 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और होटल, ढाबों, यात्री प्रतीक्षालयों में सघन चेकिंग की.

जांच में पता चला कि लूट की वारदात पारधी गिरोह द्वारा अंजाम दी गई थी, जो गोसलपुर-सिहोरा क्षेत्र में झोपड़ियों में रहते हैं. एक दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें रोहू पारधी का नाम सामने आया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रोहू ने कबूला कि 19 जून की रात को उन्होंने इस लूट की योजना बनाई थी.

गैंग का काम करने का तरीका

गिरोह के सदस्य अंधेरा होते ही हाईवे पर सक्रिय हो जाते थे. टू-व्हीलर से कारों का पीछा करते और जैसे ही कोई वाहन रुकता, उस पर हथियारों से हमला कर देते. इस गिरोह ने उसी रात तीन और वारदातें कीं. जिसमें पहली घटना कटनी के तीन युवकों से सोने की चेन, अंगूठियां और ₹2.72 लाख लूटे, दूसरी घटना पन्ना निवासी दंपती से ₹50,000 लूटे और तीसरी घटना प्रयागराज, मंडला और नागपुर के यात्रियों से भी लूटपाट की गई.

कौन हैं सुजीत सिंह?

सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुड्डू चंदौली जिले के शमशेरपुर गांव के निवासी हैं. वे नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख पद पर बीते दो दशकों से काबिज हैं. वे भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. उनकी पत्नी नीतू सिंह भी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. सुजीत सिंह पूर्व विधायक सुशील सिंह, पूर्व एमएलसी ब्रजेश सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के करीबी माने जाते हैं. उनके छोटे भाई अमित सिंह पुलिस विभाग में सीओ के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisements
Advertisement