जबलपुर : जिले बिजनेस में लॉस होने पर एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर हत्या की साज़िश रची और इसमें मदद ली अपनी गर्लफ्रेंड की.प्लान के मुताबिक आरोपी युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को पार्टनर से दोस्ती बढ़ाने के लिए राजी किया और जब दोनों की पीछे दोस्ती गहरी हुई तो लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के बहाने मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया.
दरअसल जबलपुर के बरगी डैम के सगड़ा कैनाल के पास 25 अगस्त को रांझी निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितेश विश्वकर्मा की लाश मिली थी, मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान पाए गए इसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शक की सुई रांझी इलाके के ही रहने वाले रमनदीप मरवाहा पर आकर टिकी.
दरअसल रमनदीप मरवाहा और मृतक नितेश विश्वकर्म दोनों पार्टनरशिप में काम किया करते थे बिजनेस में लॉस होने पर रमनदीप ने नितेश विश्वकर्म से नुकसान की भरपाई की बात की तो वह इसके लिए राजी नहीं हुआ जिसके बाद रमनदीप ने अपने ही दोस्त और पार्टनर नितेश विश्वकर्मा की हत्या की योजना बनाई.योजना के मुताबिक रमनदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड मीनाक्षी कपूर को नितेश विश्वकर्म के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए राज़ी किया.
मीनाक्षी कपूर और मृतक नितेश विश्वकर्म जब अपनी कार से बरगी डैम के सगड़ा कैनाल के पास पहुंचे इस दौरान मीनाक्षी ने मृतक नितेश विश्वकर्म को जमकर शराब पिलाई और आरोपी रमनदीप के ड्राइवर तौकीर खान को अपनी लाइव लोकेशन भेजी, उसके बाद मौके पर पहुंचे तो तौकीर ने लोहे की रॉड से वार कर नितेश विश्वकर्मा को मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद आरोपी तौकीर और मीनाक्षी ने लाश को सगड़ा कैनाल में फेंक दिया और उसकी कार के पास मोबाइल और चाबी फेंक दी, आरोपियों ने इस हत्याकांड को शराब के नशे में हुए हादसे की शक्ल देने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते पूरा राज खुल गया.