Left Banner
Right Banner

जबलपुर : स्टीयरिंग फेल होने से खाई में समा गई पिकअप वाहन, हादसे में महिला सहित तीन की मौत, 27 घायल

जबलपुर में बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में महिला सहित तीन की मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चे 27 लोग घायल हुये है घटना बरेला थाना के ब्रिज के पास उस समय हुई जब पिकअप वाहन में सवार होकर लोग शादी पक्की करने जा रहें थे. जैसे ही पिकअप वाहन बरेला ब्रिज के पास पहुंचा, तभी स्टेयरिंग फेल होने के कारण सड़क किनारे खाई में जा गिरा. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और निजी एवं 108 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां महिला सहित तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना अंतर्गत ऐंठाखेड़ा गांव में रहने वाले मरावी परिवार के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर शादी पक्की करने बरेला के पास चिरई गांव जा रहें थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ हैं. दुर्घटना के समय पिकअप वाहन में महिलाएं, बच्चे सहित 30 से अधिक लोग वाहन में सवार थे, चोट सभी को आई हैं. रामेश्वरम मरावी, मेर सिंह कुलस्ते,और महिला धमकती बाई, की मौत हो गई हैं, जबकि महिला बच्चे सहित 27 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है.

बरेला थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के परिजनों से राजकुमार नरेटी ने बताया की तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐठा खेड़ा से अपने पूरे परिवार के साथ शादी पक्की करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान बरेला ब्रिज के पास पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन स्टीयरिगं फेल हो गया और खाई में जाकर पलट गया.

Advertisements
Advertisement