जबलपुर पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में मादक पदार्थ गांजा के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया दोनों आरोपी के पास से पुलिस 5 किलो गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये बताई जा रही है जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

जबलपुर के पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश का परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी.एस.गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना माढ़ोताल की टीम द्वारा 5 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है.

थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि रात्रि में दौरान पेट्रोलिंग के ग्रीन सिटी जाते समय माढ़ोताल पुल के पास 2 व्यक्ति एक ट्राली बैग, 1 पिट्ठू बैग लिये संदेहास्पद अवस्था में बैठे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः सिमरदीप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी एस.सी.आई. कालोनी केरला भवन कटंगा गोरखपुर एवं सोनू ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा बताया संदेह होने पर ट्राली बैग एवं पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर ट्राली बैग में 2 पालीथीन में एवं पिठ्ठू बैग में एक खाकी रंग के टेप से लिपटा हुये एक पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला.

एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने कुल 5 किलो गांजा होना पाया गया. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा शुभम सोनकर निवासी दंगल मैदान थाना बेलबाग से खरीदना तथा करन बिहारी निवासी मानसरोवर कालोनी माधवनगर जिला को उक्त गांजा बेचने हेतु लेकर जाना बताये, दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 5 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग रूपये का जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20, 27, 28 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी शुभम सोनकर एवं करन बिहारी की तलाश जारी है.

 

उल्लेखनीय भूमिका : आरोपियों केा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक ब्रिजेन्द्र तिवारी, नीलेश पोर्ते, प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले, लालजी यादव, आरक्षक विनय सिंह, सत्यम पटैल प्रतीक बागड़ी की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements