मध्य प्रदेश का कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक गैंग के बदमाशों को जबलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Advertisement

जबलपुर : शादी का माहौल था, बैंड बज रहे थे। लेकिन पुलिस का प्लान साइलेंट मोड पर एक्टिव था। मुखबिर ने खबर दी कुख्यात अब्दुल रज्जाक गैंग के इनामी बदमाश सिवनी जिले के पैच स्थित एक रिसॉर्ट में एक विवाह समारोह में शामिल हैं। सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस की टीम बिना समय गंवाए देर रात रवाना हुई और सादी वर्दी में शादी समारोह में शामिल हो गई। मौका मिलते ही दबिश दी गई और “फेरों” के बीच फरारों को धरदबोचा गया.

बेटा सरफराज जबलपुर बाकी सिवनी-
पुलिस की इस फिल्मी स्टाइल रेड में गैंग के तीन प्रमुख सदस्य मोह. महमूद, अजहर और सज्जाद को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे और 50 हजार रुपये से अधिक के इनामी थे। वहीं चौथा आरोपी सरफराज जो गैंग लीडर अब्दुल रज्जाक का बेटा है, उसे जबलपुर में ही पकड़ा गया.

गिरफ्तारियों से उखड़ गई गैंग की जड़ें-
पुलिस ने आरोपियों के पास से लग्ज़री बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज कार, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.कारों की कुल कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.सभी आरोपियों पर डकैती, अपहरण, धोखाधड़ी, खनिज चोरी, और संगठित आपराधिक साजिश जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं.पुलिस की इस कार्रवाई से गैंग की जड़े उखड़ गई.

चार दिन होगी पूछताछ-
चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है, ताकि गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके और अन्य फरार अपराधियों तक पहुंचा जा सके.

फिल्मी स्टाइल में किया असली काम-
यह कार्रवाई केवल गिरफ्तारी नहीं, पुलिस की रणनीतिक योजना, सटीक समयबद्धता और अपराधियों की मानसिकता को समझने की मिसाल है.मुखबिर से मिली सूचना पर जिस शांति और चालाकी से पुलिस ने बड़े गैंग को धरदबोचा, वह किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म के सीन से कम नहीं.

कार्रवाई को दिया ऑपरेशन विवाह का नाम-
इस कार्रवाई को”ऑपरेशन विवाह” का नाम दिया गया था। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय की मॉनिटरिंग, एएसपी आनंद कलादगी, सीएसपी सोनू कुर्मी, टीआई ओमती राजपाल बघेल, टीआई प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। क्राइम ब्रांच, थाना ओमती, अधारताल, बेलबाग, और साइबर सेल की संयुक्त टीम इस मिशन में शामिल रही.

टीम में यह रहे शामिल-
एसआई शैलेंद्र सिंह, एसआई रजनीश मिश्रा, क्राइम थाना ओमती के हवलदार देवेन्द्र उपाध्याय, महेन्द्र शुक्ला, सिपाही संदीप, संतोष तेकाम, मनीष बघेल, सुनील पटेल, थाना बेलबाग के हवलदार सुशील दुबे, सिपाही रवि कुमार, राहुल मिश्रा, अभिमन्य सिंह, कुंभकरण मराफे, एएसआई नारायण पटेल, राघवेंद्र, हवलदार रामजी पांडे तथा क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रशांत सोलंकी, सिपाही अटल एवं क्राईम ब्रांच के अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका

फरार सरताज दुबई में बैठा-
गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक की पूरी गैंग का लगभग-लगभग सफाया हो चुका हैं। इस गैंग का मास्टर माइंड रज्जाक का छोटा बेटा सरताज अब भी दुबई में बैठकर फरारी काट रहा हैं। पूर्व पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने सरताज को दबोचने के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी करा चुके हैं.

गिरफ्तार आरोपी व अपराधों का ब्यौरा-

1. सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (45), नया मोहल्ला ओमती
– थाना ओमती में 3 गंभीर अपराध पंजीबद्ध, अपहरण, मारपीट, डकैती, धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं शामिल

2. मोह. महमूद (53), सिवनी से गिरफ्तार, रज्जाक के भाई अब्दुल वहीद का बेटा
– जबलपुर व कटनी में धोखाधड़ी व अवैध खनन के मामले

3. अजहर (26), सिवनी से गिरफ्तार, रज्जाक का भतीजा
– धोखाधड़ी, ठगी, दस्तावेज फर्जीवाड़ा के प्रकरण

4. मोह. सज्जाद (25), नया मोहल्ला ओमती
– पिस्टल व मर्सडीज कार बरामद
– डकैती, अपहरण और साजिश से जुड़े केस में वांछित

Advertisements