जबलपुर : बैंक में डकैती की योजना, पुलिस ने इन बदमाशों को दबोचा, पिस्टल सहित धारदार हथियार जप्त 

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 6 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. सभी बदमाश एक व्हीकल स्टेट के पास एक खंडहर में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस, दो तलवार, चाकू सहित अन्य हथियार बरामद किए है.

Advertisement

पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि व्हीकल अस्पताल के सामने फैक्टरी के खंडहर क्वाटर में बैठे बदमाशों द्वारा यूको बैंक में डकैती डालने की योजना बनाई जा रही है. खबर मिलते ही पुलिस की टीमों ने खंडहर आवास की घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से पिस्टल, चाकू, तलवार सहित अन्य हथियार मिले. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1शनि पिता विजय जांगड़े 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झंडा चैक रांझी, 2अमन पिता सुभाष केवट 20 वर्ष निवासी मनमोहन नगर बड़ा पत्थर रांझी, 3 अंकित पिता अरूण गिराय 20 वर्ष निवासी फक्कड बाबा मंदिर के पास रंाझी, 4 अंशू उर्फ अंशुल पिता मलिक 21 वर्ष निवासी गंगा मैया यादव पान भंडार के पास रांझी, 5 गोविन्द गुरू पिता राजू कोल 18 वर्ष निवासी रक्षानगर कालोनी दुर्गा मंदिर के पास रांझी, 6 करन पिता बंटी गिराय उम्र 20 वर्ष निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर के पास रांझी.

आरोपियों को पकडऩे में: थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी, एसआई मनीष कुमार जाटव, एमएल बिहुनिया, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, प्रदीप तिवारी, पुरूषोत्तम अहिरवार, आरक्षक प्रदीप नाईक, मनीष अहिरवार, गौरव यादव, रवि पंचेश्वर, अर्पित सिंह, अभिषेक, मनीष पटैल, चंचल सेन, हरिशंकर, सैनिक महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements