मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए शहपुरा पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों और उनके दो नाबालिग साथियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 14 दुपहिया वाहन बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है.
टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय सोनू बर्मन पिता रामस्वरूप निवासी शहपुरा और दशरथ लोधी निवासी ग्राम बिजौरी थाना चरगवा शामिल हैं. दोनों के साथ 16-17 वर्ष के दो नाबालिग भी वाहन चोरी में लिप्त थे.
जब्त हुए वाहन और उनके नंबर जारी-
टीआई धुर्वे ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने शहपुरा से पांच और जबलपुर व आसपास के थाना क्षेत्रों से नौ मोटर साइकिल चोरी करना कबूला है। बरामद वाहनों में एमपी 34 एमएल 3126, एमपी 20 एनयू 3121, एमपी 20 एनजी 4523, एमपी 20 एनयू 1197, एमपी 20 एमटी 8264, एमपी 20 एसक्यू 6535, एमपी 20 एनएस 2064, एमपी 49 एमके 0460 (रामसिंह पटैल, बगासपुर), एमपी 49 एमडी 2135 (संजय दुबे, कंदेली), एमपी 34 एमबी 5750 (प्रदीप बर्मन, सिविल वार्ड), एमपी 19 एमडब्ल्यू 7056 (मो. मजीद, सतना), एमपी 20 एमपी 7539 (योगेश राय, दमोह नाका), एमपी 20 केएच 9289 (विनोद कुशवाहा, ग्वारीघाट) और एमपी 20 जेडक्यू 9422 (रामविशाल पिला, हिनौता) शामिल हैं.
खमरिया, भेड़ाघाट में भी दर्जगी-
टीआई धुर्वे के मुताबिक जांच में इन वाहनों से संबंधित शहपुरा में पांच, खमरिया में एक और भेड़ाघाट में एक प्रकरण दर्ज होना पाया गया, जबकि बाकी वाहनों के मालिकों का पता इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर पतासाजी की जा रही है.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्रवाई में एसआई महेन्द्र जाटव, रितु उपाध्याय, संतोष ठाकुर, एएसआई आलोक सिंह, दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक जयंत जाटव, आरक्षक रवि सनोडिया, विकास, सलमान खान, अमित पटेल, रोहित, राहुल गुप्ता, प्रमोद, रवि दुबे, गोविंद, ताराचंद और नितिन कुमार जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.