मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा करने वाले एक ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा तो कई चौंकाने वाले राज सामने आए. जबलपुर के शास्त्री ब्रिज इलाके में क्वीन स्पा सेंटर में पिछले लंबे समय से देह व्यापार चलने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी.
पुलिस की टीम ने जब छापा मारा तो कमरों के हालात देखकर पुलिस की टीमें भी दंग रह गई। कई आपत्तिजनक सामग्री मिलने के साथ ही एक कमरे में एक युवती और एक पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले, इसके अलावा तीन अन्य लड़कियां भी स्पा सेंटर में मिली हैं.
बताया जा रहा है कि शिवांश राजपूत नाम का युवक स्पा सेंटर चलाता था, पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर का संचालक शिवांश राजपूत जबलपुर के रांझी, गढ़ा, सिहोरा के अलावा कटंगी, नरसिंहपुर आदि इलाकों से लड़कियों को बुलवाता था और उन्हें ग्राहकों के सामने परोस देता था, इसके लिए वह ग्राहकों से एक एक हज़ार की रकम वसूलता था और रजिस्टर में बाकायदा उनकी बुकिंग की एंट्री भी की जाती थी.
स्पा सेंटर में छापा मारने के साथ ही पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री, बुकिंग रजिस्टर और अन्य सबूत इकट्ठा किये हैं.इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक शिवांश राजपूत और एक ग्राहक को आरोपी बनाया है.पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि शहर के बीचो-बीच और प्राइम लोकेशन पर संचालित क्वीन स्पा सेंटर में देह व्यापार कब से संचालित किया जा रहा था और यहां किन-किन इलाकों से ग्राहक आया करते थे.
स्पा सेंटर के कमरे की तलाशी लेने पर अली हैदर (27) निवासी लाल स्कूल के पास हनुमानताल एवं एक 26 वर्षिय महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिले.पुलिस ने 23 से 26 साल की तीनों लड़कियों को अभिरक्षा में लिया है।पूछताछ पर शिवांश राजपूत ने बताया कि वह स्पा सेंटर का मैनेजर है, उसके द्रारा ग्राहकों से 1-1 हजार रूपए लेकर ग्राहक बुक करने का काम किया जाता है.
आरोपी शिवांश राजपूत ने पूछताछ पर द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एण्ड स्पा सेंटर का संचालन स्वयं करता था, स्पा सेंटर का लायसेंस यश दुबे पिता अशोक कुमार दुबे के नाम से होना बताया.आरोपी शिवांश राजपूत एवं अली हैदर के विरूद्ध धारा 143 (3), 3 (5) बीएनएस तथा 3, 4, 5, 6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया है.