Left Banner
Right Banner

सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाला ‘जबलपुर पुष्पा’ गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस के साथ बोला—अब नहीं करूंगा गुनाह!

जबलपुर: काली मां की कसम जैसे बकरे की बलि दी जाती है वैसे रप्पा रप्पा काटूंगा एक एक को… मशहूर फिल्म पुष्पा में जिस तरह से पुष्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता अल्लु अर्जुन ने विरोधियों को धमकी दी थी ठीक उसी तर्ज़ पर जबलपुर के एक कुख्यात बदमाश ने भी अपने दुश्मनों को सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट का चेतावनी है.
सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर धमकी देने के साथ में विरोधियों को सबक सिखाने के लिए कई और चेतावनी भी थी.दरअसल पिछले दिनों सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला बोला था इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
अस्पताल से बाहर आने के बाद सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे ने हमले का बदला लेने के लिए अपने विरोधियों के लिए फिल्म पुष्पा की तर्ज पर धमकी का वीडियो पोस्ट किया था.सोशल मीडिया में उसका यह पोस्ट वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई.
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए, इसके बाद बाद पुलिस की टीम ने सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे को मेडिकल कॉलेज के बड्डा दादा मैदान के पास घेराबंदी का दबोच लिया.आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, हमले सहित करीब एक दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
आरोपी को गिरफ्तार का जब पुलिस इलाके का मुआयना करने ले गई तो गैंगस्टर बनने का फितूर उसके सिर से उतर गया और वह अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है की रट लगाते हुए चलता नजर आया.
Advertisements
Advertisement