जबलपुर: घेराबंदी कर मारा छापा, मची भगदड़,लंबे समय से था संचालित, पांच गिरफ्तार,1.39 लाख नकदी, मोबाइल, मोटर साइकिल व कमांडर जीप ज़ब्त

 

Advertisement1

जबलपुर : थाना कटंगी अंतर्गत चरगवां रोड पर बने कल्लू सिंह के खेत के पास ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख 39 हजार 300 रुपये नकद, 52-52 ताश की दो गड्डियां, एक फड़, पांच स्मार्टफोन, तीन मोटरसाइकिल और एक कमांडर जीप जब्त की है.

कप्तान को मिली गुप्त सूचना-
सोमवार रात पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कल्लू सिंह के खेत में जुआ खेला जा रहा है.उन्होंने तत्काल एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और कंट्रोल रूम प्रभारी एसआई सतीश झारिया को सूचना की तस्दीक कर योजनाबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.

घेराबंदी कर मारा छापा, मची भगदड़-
चौकी प्रभारी रामपुर एसआई प्रभाकर सिंह व चौकी प्रभारी बस स्टैंड एसआई जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस लाइन व थाना कटंगी की टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ा, जबकि एक आरोपी मौके से खेत की ओर भाग निकला.

लंबे समय से था संचालित-
पुलिस ने मौके से 53 वर्षीय राजकुमार लोधी पटैल निवासी दोनिया थाना पनागर, 35 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की खटीक निवासी खेरमाई वार्ड, थाना हनुमानताल, 36 वर्षीय कमलेश लोधी निवासी चौरई, थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह, 42 वर्षीय आशीष पटैल निवासी पंसारी मोहल्ला थाना गोरखपुर, 34 वर्षीय संदीप जैन निवासी मेन रोड गंगई, थाना चरगवां नंदी निवासी पनागर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह जुआ लंबे समय से संचालित किया जा रहा था.

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
छापे की कार्रवाई में कंट्रोल रूम प्रभारी एसआई सतीश झारिया, चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह, चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव सहित आरक्षक उदय, रामकृष्ण, धीर सिंह, विजय, अनिल, अभिषेक, थाना कटंगी के उप निरीक्षक अमजद खान, आरक्षक शुभम बाजपेयी और सैनिक लोकेन्द्र की अहम भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement