Vayam Bharat

Jabalpur: रेत खनन करते समय धंस गई मेढ़, छह लोग दबे, मां-बेटे सहित तीन की मौत

जबलपुर में मंदिर निर्माण के लिए नदी से रेत का उत्खनन किया जा रहा था. इसी दौरान नदी के किनारे स्थित मेढ़ धंस गई. रेत में दबने के कारण मां-बेटे सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इस घटना में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के अनुसार गोसलपुर थानांतर्गत कटरा रामखिरिया में शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था. मंदिर के लिए रेत खोदने के लिए राजकुमार पिता कैलाश खटीक (25) मजदूरों को बरनू नदी ले गया था. पूर्वान्ह 11.00 बजे मजदूर कुदाल-फावड़ा का उपयोग कर नदी से रेत निकाल रहे थे. इसी दौरान नदी के किनारे स्थित मेढ़ धंसक गई। जिसमें आधा दर्जन मजदूर दब गए.

सूचना पर पुलिस ने जेसीबी मशीन से रेत को हटाकर मजदूरों को बाहर निकालकर सिहोरा अस्पताल भिजवा दिया. डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद मुन्नी बाई (50), उसके बेटे मुकेश (35) तथा राजकुमार खटीक सभी निवासी ग्राम कटरा को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में खुशबू, चांदनी व बल्लू को चोटें आई हैं. तीनों घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने लाशों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है.

अवैध उत्खनन के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरों द्वारा नदी के अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान जो भी तथ्यों के आधार पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements