जबलपुर : आंख में पट्टी बांधकर किया रेप, फिर एमएमएस बनाकर किया ब्लैकमेल, 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक 32 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और एमएमएस बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति के मित्र नरेंद्र शिवहरे ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक संबंध स्थापित किए. बाद में, नरेंद्र ने अपने तीन साथियों अहफाज अंसारी, साहिल खान और सबीना सिकंदर मनियार के साथ मिलकर उसका एमएमएस बनाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. एमएमएस वायरल कर धमकी देने के एवज में अब तक करीब 15 लाख रुपए ऐंठ चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

 

पीड़िता महिला के अनुसार, रेप करने वाला आरोपी उसके पति का दोस्त है और उसके अन्य तीन आरोपियों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसे सुनसान इलाकों में ले जाकर दुष्कर्म किया और इन कृत्यों के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगे. इस भय के चलते महिला से लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 3,000 वर्गफुट जमीन हड़प ली. आरोपियों ने लगातार धमकियां देकर महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

 

पति का ट्रांसपोर्ट का कारोबार

महिला के अनुसार, उसके पति का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, जिस कारण उसके पति का आए दिन बाहर आना-जाना लगा रहता है. इसी दौरान मैहर जिले के रेगंवा निवासी नरेंद्र शिवहरे का पति के साथ घर आना-जाना हुआ. उसने पीड़िता से संपर्क बढ़ाया और उसे बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली. दोस्ती की आड़ में, जब पीड़िता का पति घर पर नहीं रहता था, तब नरेंद्र शिवहरे ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ समय बाद, उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकाने लगा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह उनके संबंधों की जानकारी उसके पति को बता देगा.

 

 

नरेंद्र शिवहरे ने इस पूरी घटना के बारे में अपने दोस्त साहिल खान, अहफाज अंसारी और सबीना सिकंदर मनियार को बता दिया. ये सभी आरोपी कटनी जिले के निवासी हैं. इसके बाद, इन तीनों ने भी पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वे उसे घर से बाहर बुलाकर उसकी आंखों में पट्टी बांध देते और किसी अज्ञात स्थान पर ले जाते. वहां सबीना सिकंदर मनियार के कहने पर नरेंद्र शिवहरे के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे वह डर गई और उनकी बात मानने के लिए मजबूर हो गई.

 

वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल किया

सबीना सिकंदर मनियार के कहने पर अहफाज अंसारी और साहिल खान ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद, वे पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे और उसे धमकाने लगे कि यदि उसने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे. इस डर से पीड़िता ने नरेंद्र शिवहरे और साहिल खान, अहफाज अंसारी और सबीना सिकंदर मनियार को अलग अलग किस्तों में करीब 15 लाख रुपए दिए. यह राशि उसने लोन लेकर चुकाई, जिसमें उसके गांव की तीन महिलाओं ने उसकी मदद की. ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर, अंततः पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई.

 

वहीं पूरे मामले में अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements