जबलपुर: पाकिस्तान के समर्थन में जय पाकिस्तान लिखते ही मचा बवाल, फेसबुक पोस्ट करने वाला BSP नेता गिरफ्तार

Madhya Pradesh: जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली ने बहुजन समाज पार्टी के सदस्यता अभियान के चलते हुए एक पोस्ट डाली थी जिसमें सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर जय पाकिस्तान लिख दिया, बहुजन समाज पार्टी से जुड़े सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पेज में लिखा है – आज माननीय बहन जी के आदेश अनुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ जिसमें हम सभी पदाधिकारी ने सदस्यता ली आप तमाम लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाएं. बसपा नेता सिकंदर अली ने पोस्ट के नीचे लिखा जय भीम जय भारत जय पाकिस्तान, यह पोस्ट डालने के बाद खास व्यवहार खड़ा हो गया हिंदू संगठन के लोग विरोध पर उतर आए.

Advertisement

बड़ी मात्रा में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने पुलिस में शिकायत देकर बहुजन समाज पार्टी नेता सिकंदर अली के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की जिसके बाद हनुमानतल थाना पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, यह धारा राष्ट्रीय एकता पर नकारात्मक प्रभाव डालने की कोशिश करने पर लगाई जाती है। और गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने सिकंदरा अली को जेल भेज दिया.

पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करना बहुजन समाज पार्टी के एक नेता को भारी पड़ गया! हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाला बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर जय पाकिस्तान लिख दिया। बहुजन समाज पार्टी नेता के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किए जाने से खासा बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सिकंदरा अली को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

पाकिस्तान के समर्थन का यह पोस्ट सार्वजनिक होते ही हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद इस पर ऐतराज जताते हुए हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता अनूप पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वही पूरे मामले में सीएसपी सुनील नेमा का कहना है कि, देश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सिकंदर अली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे जेल भेज दिया गया है.

Advertisements