Left Banner
Right Banner

जबलपुर : संत को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, आरोपी मजीद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में असामाजिक तत्वों ने जगतगुरु सुखानंद द्वाराचार्य राघव देवाचार्य का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी. उन्होंने पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का विरोध किया था. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है.

पुलिस के अनुसार आठ अप्रैल को शहर के गोहलपुर निवासी अब्दुल मजीद नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में प्रभु श्रीराम और मां बूढ़ी खेरमाई के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. संत ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. हिंदू समाज के लोगों ने मजीद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.

 

पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतोष

संत की ओर पुलिस को दी गई शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित धमकियों के स्क्रीनशॉट दिए गए हैं. इंटरनेट में प्रसारित कुछ धमकियों में उपयोगकर्ता के नाम दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धमकी देने का मामला पंजीबद्ध किया गया है. अनुयायियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष है.

Advertisements
Advertisement