जबलपुर : फ्लाईओवर ब्रिज पर डांस, कार और रेलिंग पर चढ़ने के स्टंट के बाद कलमा लिखा झंडा लहराने का मामला सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद मदन महल पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं एएसपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ब्रिज का इस्तेमाल एक से दूसरी जगह जाने के लिए करें, रील के लिए नहीं.
27 सेकंड के इस वीडियो में दो युवक कलमा लिखा झंडा लगाकर फ्लाईओवर पर फर्राटे से बाइक क्रमांक एमपी 20 एमटी 8574 को दौड़ा रहे हैं. युवकों ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है. ऐसे ही मंगलवार-बुधवार को फ्लाईओवर पर टॉयलेट करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस युवक को तलाश रही है। 13 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक रेड कलर की एक्टिवा से बच्चे के साथ आया और टॉयलेट की. वीडियो बनाने वाले ने उसे समझाया भी, पर वह मुस्कुराता रहा.
1100 करोड़ के फ्लाईओवर पर अब दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ने लगा है. दरअसल, ब्रिज पर आवारा मवेशियों ने डेरा डाल लिया है. मंगलवार रात में ब्रिज पर बड़ी संख्या में गाय-बैल बैठे थे. जिस कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई.
ब्रिज पर स्टंट,रील और डांस करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ब्रिज पर अव्यवस्था फैलाने वालों को समझाने और कार्रवाई को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिन पहले शपथ ली थी. इसके बाद पुलिस रोज शाम ब्रिज पर चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस बेमतलब ब्रिज पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो करेगी ही, उन लोगों पर भी नजर रखेगी, जो कि अव्यवस्था फैला रहे हैं
खरगोश भी आया था नजर
फ्लाईओवर पर कुछ दिन पहले खरगोश भी नजर आया. दरअसल, एक युवक खरगोश की पोशाक पहनकर कुछ दिनों से ब्रिज पर भीड़ लगाकर लोगों के साथ सेल्फी और रील बनवा रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पिछले दिनों वह फिर से खरगोश की ड्रेस पहनकर ब्रिज पर पहुंचा, तो पुलिस भी पहुंच गई और जमकर क्लास लगाई. उसकी खरगोश की ड्रेस जब्त कर ली और वैधानिक कार्रवाई भी की.
एएसपी अंजना तिवारी का कहना है कि पुलिस लगातार समझाइश दे रही है पर लोग समझने को तैयार नहीं हैं. लिहाजा अब सख्ती बरती जाएगी. रोज शाम से रात तक ब्रिज पर चैकिंग की जाएगी। झंडा लहराने वाले बाइक सवारों की तलाश की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.