मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंदिरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के द्वारा पुजारी का भेष धारण कर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे जहां पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा आशीष जैन के मार्ग निर्देशन में नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुजारी भेष धारण कर रैकी करते हुये शहपुरा एवं तिलवारा के मंदिरों में चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं चोरी का सामान खरीदने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
घटना क्रमांक 1 थाना तिलवारा में विवेक राव भोंसेले उम्र 49 वर्ष निवासी सुप्तेश्वर गणेश मंदिर रेल्वे सोसायटी गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट शिक्षक है त्रिशूल भेद में स्थित आई तुलजा भवानी मंदिर ग्राम लम्हेटी में सह सचिव के पद पर कार्यरत है वह एंव अध्यक्ष प्रवीण सालुंके जी मंदिर दर्शन सुबह लगभग 11 बजे गये थे देखा मंदिर मंदिर का दरवाजा खुला था देवी जी के सिर पर चांदी के साथ मिक्स धातु का मुकुट एवं चरण पादुका नही थी. कोई अज्ञात चोर दरम्यानी रात मंदिर से मातारानी के मुकुट एवं चरण पादुका कीमती लगभग 55 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 304/25 धारा 305 (डी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था.
घटना क्रमांक 2 – थाना शहपुरा में नंदू शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी प्रिंसेस स्कूल के पास शहपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पंडिताई करता है लगभग करीब 30 वर्ष से जगदबा मंदिर वार्ड न.02 में दोनों टाईम पूजा पाठ करता है, दिनाक 23.08.25 को सुबह 08-09 बजे उसका लडका विश्वास शर्मा उम्र करीब 16 साल मंदिर में पूजा करने आया था वह काम से जबलपुर गया था। शाम को पूजा करने के लिए शाम लगभग 18.30 बजे आकर देखा तो सामने का चैनल गेट खुला था मूर्ति के सामने गेट पर लगा ताला नहीं था एवं देवी जी कर मूर्ती पर चंढे चादी का छत्र एवं मुकुट, हार कोई अजात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसी टीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया
मुखबिर से सूचना मिली कि चिन्हित 2 संदेही लाल बिल्डिंग गंगानगर में किसी बर्मन के मकान मे किराये से रह रहे हैं, सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति मिले जिन्हौंने पूछताछ पर अपने नाम छत्रपाल सिंह ठाकुर उम्र 40 साल निवासी व्हीकल स्टेट के पास थाना रांझी वर्तमान पता लाल बिल्डिगं के पास गंगानगर थाना संजीवनी नगर एवं चुन्नु लाल दाहिया उम्र 30 साल निवासी कुदवारी मोहल्ला पान उमरिया जिला कटनी वर्तमान पता किराये का मकान लाल बिल्डिगं के पास गंगानगर थाना संजीवनी नगर बताये.
सघन पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा पुजारी भेष धारण कर पूर्व में मंदिरों की रैकी कर थाना तिलवारा स्थित त्रशूल भेद में स्थित आई तुलजा भवानी मंदिर तथा थाना शहुपरा अन्तर्गत मंदिर में चोरी करना स्वीकार करते हुये दोनों मंदिरों से चुराया हुआ माल पान उमरिया कटनी निवासी विजय सोनी को बेचना बताये। विजय सोनी उम्र 48 साल निवासी पौणी खुर्द थाना पान उमरिया जिला कटनी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही में थाना तिलवारा स्थित त्रिशूल भेद एवं थाना शहपुरा अन्तर्गत मंदिर से चुराये हुये चांदी के 2 मुुकुट, चरण पादुका, छत्र, हार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमके 4333 जप्त करते हुये तीनों आऱोपियो को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया.
उल्लेखनीय भूमिका, पुजारी का वेश धारण कर मंदिरों की रैकी करते हुये मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों एवं चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना तिलवारा के, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला, जयशंकर चौहान, आरक्षक राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements