जबलपुर: प्राण घातक हमला करने वाले तीन आरोपी चंद घंटों मे गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते प्राण घातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से प्राण घातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए थे जहां पुलिस ने घायल युवक् की शिकायत पर इन तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया था जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

Advertisement

 

 

थाना प्रभारी से मिली जानकारी
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाया गया था जहॉ से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर करने की सूचना पर मेडिकल कालेज पहुॅची पुलिस को मो.रफीक निवासी अहमद नगर गोहलपुर ने बताया कि वह बेल्डिंग का काम करता है, 10 बजे रात में वह अपने घर के पास चाय की होटल में बैठकर चाय पी रहा था पास में ही उसका बेटा सोहेल खान अपने दोस्त इमरान हुसेन के साथ अहमद नगर मस्जिद के पास खड़े होकर बातचीत कर रहा था.

 

 

 

तभी मुन्ना, समीम एवं एक अन्य साथी मोटर सायकिल से आये और जोर जोर से चिल्लाते हुये उसके लड़के से बोले कि हम लोगों की अहमद नगर में हुये झगड़े का वीडियो क्यों बनाया इसी बात पर तीनों मिलकर उसके बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे आवाज सुनकर वह दौड़कर सोहेल के पास पहुॅचा तभी मुन्ना, समीम से बोला कि आज इसे जान से खत्म कर दो तो समीम ने हत्या करने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके बेटे सोहेल को वायें तरफ गाल एवं कान में चोट पहॅुचा दी यह घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मोटर सायकल से भाग गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

 

 

पुलिस कप्तान का आदेश
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.

तीनों आरोपी चंद घंटों गिरफ्तार,
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी समीम अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी अंसार नगर चौपडा मस्जिद के आगे गोहलपुर, मुन्ना खान उम्र 40 वर्ष निवासी कुरैशी मार्बल के सामने अधारताल, सोहेब ओसमानी उम्र 25 वर्ष निवासी सूजी मोहल्ला गोहलपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकिल एमपी 20 एनएल 1463 जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

Advertisements