जबलपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 

Advertisement

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दर्दनाक हादसा हो गया. पाटन थाना क्षेत्र के सुरैया तिराहा के पास बिजली के खंभे से टूटकर सड़क किनारे गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मासूम करंट की चपेट में आ गए. इसमें चांदनी और प्रशांत नाम के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पाटन के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ग्रामीणों के अनुसार, बिजली के तार दो दिन से टूटकर गिरे हुए थे। कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन न तो लाइन बंद की गई और न ही सुधार कार्य किया गया.शुक्रवार को तीनों बच्चे खेत में घुसे मवेशियों को भगाने पहुंचे और वहां पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गए. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने पाटन-शहपुरा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी.

प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया. वही पूरे मामले में पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उचित कार्यवाही की जायेगी.

Advertisements