जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत मानवता पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर मानवता थाना प्रभारी नितेश दोहरे की टीम ने विशेष सर्च ऑपरेशन चलाकर आधा दर्जन बदमाशों को दबोच लिया इन बदमाशों के कब्जे से चाकू बरामद किए गए हैं ऐसा माना जा रहा है कि सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने जल बेचकर सभी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली.
थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे एंव उनकी टीम द्वारा की गयी कार्यवाही के बाद थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों में खासा हड़कंप मचा हुआ है.माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनांक 01.08.2025 को थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र से मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग अपने – अपने कब्जे में चाकू लिये किसी को मारने की फिराक मे खडे हैं, इस सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया जो मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति मिले , तलाशी करने पर प्रत्येक के कब्जे से एक-एक बटनदार चाकू बरामदगी की गयी, चाकू रखने के संबध मे कोई वैध दस्तावेज या कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नही दिये जाने पर अलग अलग अपराध दर्ज कर अदालत में पेश किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में आजाद नट पिता प्रभूराज नट उम्र 19 वर्ष निवासी नट बस्ती सूरतलाई थाना माढोताल जिला जबलपुर, वराज नट पिता स्व रघुवीर नट उम्र 19 वर्ष निवासी सूरतलाई बिलखरवा थाना माढोताल जिला जबलपुर, श्याम नट पिता लालजी नट उम्र 20 वर्ष निवासी सूरतलाई बिलखरवा थाना माढोताल जिला जबलपुर, उत्तम सिंह नट पिता साहब सिंह नट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिलखिरवा सूरतलाई थाना माढोताल जिला जबलपुर और हीरा नट पिता कैलाश नट उम्र 19 वर्ष निवासी बिलखिरवा नट बस्ती सूरतलाई थाना माढोताल जिला जबलपुर शामिल हैं.आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व मे सउनि तीरथ बागरी, बेनीराम एंव एएसआई सचान प्रधान, आरक्षक मुनीम मस्कुले, लालजी यादव व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.