जबलपुर : जिले मे लगातार हो रही गांजा तस्करी को लेकर माढोताल थाना पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है जहां माढोताल थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने एक महिला सहित एक युवक को अवैध गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा जप्त करने की कार्रवाई की है.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी
थाना प्रभारी थाना माढोताल नीलेश दोहरे द्वारा बताया गया कि विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक महिला व पुरुष एक ट्राली बैग व एक पिट्ठू बैग लिये ग्रीनसिटी पुल, दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास माढोताल जबलपुर मे खड़े है जिसमे मादक पदार्थ गांजा हो सकता है.
सूचना पर मौके पर पहुँचा जहाँ एक महिला एक पिट्ठू बैग लिये और एक पुरुष एक ट्राली बैग लिये हुये मिली जो कि मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये जैसे थी जिस पर संदेह होने पर पूछताछ किया जिन्होने अपना नाम पता -शायना खान पिता वहीद खान उम्र 21 साल नि0 सरकारी क्वाटर ब्लाक ए लेमा गार्डन गाजीमिया दरगाह के पीछे थाना गोहलपुर जिला जबलपुर-देवेन्द्र सोंधिया पिता संतोष सोंधिया उम्र 31 साल नि0 बड़ी संतोषी माता मंदिर के पास लालमाटी थाना घमापुर जिला जबलपुर पता पावर हाउस के पास मेडिकल कालेज थाना गढा जिला जबलपुर का होना बताया.
जिनकी तलाशी ली गयी जो महिला संदेही के पास से एक पिट्ठू बैग मे 2 पालीथीन पैकेट मे गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला तथा पुरुष संदेही के पास से एक ट्राली बैग मे 3 पालीथीन पैकेट मे गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला.दोनो ने उक्त के संबंध मे कोई भी वैध दस्तावेज होना नही बताया.
इलेक्ट्रानिक तराजू का सत्यापन पंचनामा तैयार किया गया. गांजा को तौल किया गया जो कि महिला अभियुक्त शायना खान के प्राप्त गांजा के वजन 2 किलोग्राम था जिसे पिट्ठू बैग मे ही रखकर शील बंद किया गया तथा प्रदर्श ए नाम दिया गया तथा पुरूष अभियुक्त देवेन्द्र सोंधिया से प्राप्त गांजा का वजन 5.590 किलो ग्राम था जिसे ट्राली बेग मे ही रख कर शील बंद किया गया जिसे प्रदर्श बी नाम दिया गया.
इस प्रकार कुल गांजा 7.590 किलोग्राम कीमत करीब 50000 रूपये है। सारी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष की गईएवं उपरोक्त गांजा को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया.उक्त प्रकरण 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित होने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
उल्लेखनीय भूमिका- इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ,उनि विनीता करोसिया , उनि नीलेश पोर्ते, उनि बृजेन्द्र तिवारी सउनि तीरथ प्रसाद बागरी , सउनि विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक लालजी , आरक्षक सत्यम , आर विनय , विवेक , सुरजीत, नीकेश , शशि की सराहनीय भूमिका रही.