मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक 32 वर्षीय महिला के साथ उसके पति के दोस्त द्वारा दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पीड़िता के अनुसार, नरेंद्र शिवहरे उसके पति का अच्छा दोस्त था और घर में उसका आना-जाना था. इस दौरान उसकी महिला से नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. महिला का आरोप है कि नरेंद्र ने इस रिश्ते का फायदा उठाते हुए जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
बाद में, नरेंद्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला को बदनाम करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. महिला पर लगातार दबाव बनाया गया और उसे डराकर कीमती जेवरात और जमीन हड़प ली गई.
महिला ने बताया कि नरेंद्र और उसके साथियों ने उससे 15 लाख रुपये के जेवर और 3,000 वर्गफुट जमीन छीन ली। इतना ही नहीं, वे लगातार उसे धमकाते रहे और किसी से इस बारे में न बताने की हिदायत देते रहे.
परेशान होकर महिला ने अपनी आपबीती परिवार को बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नरेंद्र शिवहरे और उसके दो साथियों के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया है.
यह मामला न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह विश्वासघात और ब्लैकमेलिंग के जरिए महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद है, लेकिन समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानूनों और जनजागरूकता की जरूरत है.
पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी. प्रशासन ने महिलाओं को किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग और अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता लेने की अपील की है.