जबलपुर: तीसरी मंजिल से गिरा युवक, भाई बोला-आत्महत्या नहीं कर सकता भाई उसकी हत्या की है, युवक की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी

मध्य प्रदेश :  जबलपुर जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के हाउसकीपिंग का काम करने वाले 22 वर्षीय युवक की दरमियानी रात करीब 2 बजे जेडीए की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उसे बिल्डिंग से फेंका गया है.

देर रात घटना की जानकारी मिलते ही संभागीय गश्त में रही एसआई सरिता पटेल गंभीर रूप से घायल हालत में लेकर युवक को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज पहुंची, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक भैरव नगर जबलपुर का रहने वाला है, जो कि दो माह से अपने दोस्त विशाल के साथ जेडीए कालोनी में रह रहा था। मृतक युवक का नाम दीपक लाहोरी है.

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात मृतक का दीपक का भाई भवानी भी मौके पर पहुंच गया.मृतक के भाई का आरोप है कि जिस दौरान वह छत पर गिरा उस समय उसके साथ एक करण नाम का युवक और एक अज्ञात लड़की भी थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेज में काम करने के कारण वह दोस्त विशाल के साथ रह रहा था, और यहीं काम पर आया-जाया करता था.

 

भवानी ने बताया कि रात करीब दो बजे विशाल ने उसे तीसरी मंजिल से गिरते हुए देखा था, इस दौरान करण जो कि पड़ोस का ही रहने वाला था, वह एक लड़की के साथ खड़ा हुआ था. भवानी का कहना है कि वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता है, क्योंकि उसकी जाॅब अच्छी चल रही थी, उसे किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं थी.

जिस दौरान दीपक लाहोरी बिल्डिंग से गिरा, उस समय संभागीय गश्त में बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल थी.पुलिस कंट्रोल रूप से सूचना मिलते ही एसआई घटनास्थल पहुंची और फौरन दीपक को 108 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसआई सरिता पटेल का कहना है कि मृतक के भाई ने कुछ लोगों के नाम बताए है, उससे पूछताछ की जाएगी.घटनास्थल तिलवारा थाना पुलिस के अंतर्गत आता है, इसलिए आगे की जांच वहीं से होगी.

Advertisements
Advertisement