जबलपुर : माढोताल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में करीव एक साल से फरार इनामी शातिर बदमाश अभि उर्फ राहुल अहिरवार गिरफ्तार किया है आरोपी के ऊपर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
मोढ़ाताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि दिनाँक 01/02/2024 को को पीड़ित अतीत शर्मा अतीत शर्मा पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी शहीद विक्रम स्कूल के पास शंकर नगर थाना माढोताल जिला जबलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने घर से दोपहर करीब 01/30 बजे रोड तरफ किराना का सामान लेने जा रहा था.
तो घर से सी सी टी ब्ही फुटेज डिलीट करने की बात को लेकर संस्कारधानी अस्पताल के पास आरोपी सत्यम मिश्रा और उसके साथी अभि,अहिरवार,सौरभ यादव , मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा आये और प्रार्थी को चारो मिलकर माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये सत्यम मिश्रा, सौरभ यादव व मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा ने प्रार्थी को पकड़ लिया और अभि अहिरवार ने अपने पास से चाकू निकालकर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से पीठ में एवं बांये जांघ मे मारा जिससे खून निकलने लगा जहा घायल युवक जमीन पर गिर गया, घायल युवक की रिपोर्ट पर थाना माढोताल पुलिस ने धारा 294,307,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान फरार आरोपी सौरभ यादव, मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका था.
मामले में आरोपी अभि उर्फ राहुल अहिरवार करीव 01 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000/- रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी, तथा आरोपी के विरूध्द थाना माढोताल एवं विजयनगर में करीव आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.
कप्तान के आदेश के बाद थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के निर्देशन में आरोपी की लगातार पतासाजी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे, मुखविर की सूचना की सूचना पर दविश देते हुये आरोपी अभि उर्फ राहुल अहिरवार पिता शंकर अहिरवार उम्र 24 साल निवासी शंकर नगर पेट्रोल पंप के सामने ऋषिननगर कालोनी थाना माढोताल जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
उल्लेखनीय भूमिका शातिर इनामी आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी माढोताल निरीक्षक नीलेश दोहरे, उप निरी नीलेश पोर्ते, आर. शशि, सचिन, सुरजीत, निकेश की सराहनीय भूमिका रही.