मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के गढ़ा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी को पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेज दिया है.तुषार के विरुद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जिला बदर उल्लंघन सहित 10 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं, 7 जुलाई को बल्देवबाग पेट्रोल पंप के पास उसने एक ऑटो चालक को धमकाया और पुलिसकर्मी पर हवाई फायर कर फरार हो गया था, पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने एनएसए के तहत वारंट जारी किया.थाना गढ़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
गढ़ा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी पिता दीपचंद सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी देवताल रामायण मंदिर के पीछे थाना गढा का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2022 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करना, जिला बदर का उल्लंघन करना, आर्म्स एक्ट आदि के 10 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिला बदर की कार्यवाही की गयी, आरोपी तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी के आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में भय एवं आतंक का वातावरण इतना अधिक निर्मित हो गया है लोग सूचना देने एवं रिपोर्ट करने से डरते है एवं असुरक्षित महसूस करते हैं.
कुख्यात बदमाश ने पुलिस आरक्षक पर की थी हबाई फायरिंग,
थाना लार्डगंज में आरक्षक अनिल सिंह कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह यातायात थाने मालवीय चौक में पदस्थ है। उसकी ड्युटी दोपहर 12.00 बजे से 22.00 बजे तक सउनि विरेन्द्र मिश्रा के हमराह रोड व्यवस्था हेतु बल्देवबाग चौक मे लगी थी। शाम 6 बजे बल्देव बाग चौराहे पर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा जहॉ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसे बताया कि पेट्रोल पम्प के सामने जो लड़का सिर पर टोपी एवं काले रंग की रेन कोट का अपर पहने हुये अपनी बिना नंबर की आर-15 मोटर सायकिल लेकर खडा है वह थोड़ी देर पहले एक ऑटो वाले को धमकाकर उससे वाद विवाद कर रहा था तब उसने पास जाकर उस लडके से कहा कि तुम आटो वाले से क्या विवाद कर रहे थे तभी उसकी नजर उसके कमर पर पडी ऐसा लगा कि वह युवक अपनी कमर में कोई हथियार बगैरा रखे हुये है तो उसने पूछा तेरी कमर में क्या है तो वह बोला तू मुझे नही जानता है मै गढ़ा क्षेत्र का नामी गिरामी गुण्डा गुल्लू सोनी हूं और फिर वह अपनी कमर पर हाथ लगाने को हुआ तभी उसने उसके दोनों हाथ कलाई के ऊपर से पकड़ लिये जिससे कि वह कमर से हथियार न निकाल तो गुल्लू धक्का मुक्की कर झटके से धक्का मारते हुये भागा तो पहना हुआ रेन कोट का अपर उसके हांथों में आ गया उसे पीछा करने से रोकने के लिये गुल्लू ने भागते भागते अपनी कमर मे से फायर आर्म्स निकालकर हवाई फायर किया। गुल्लू सोनी उस पर हमला करते हुये भागा तथा वह उसका पीछा न कर सके इसीलिये फायर आर्म्स निकालकर हवाई फायर किया है । सूचना पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल तत्काल पहुचे मौके से मोटर सायकिल एवं पहना हुआ रेन कोट का अपर जप्त करते हुये धारा 132, 121(1), 125, 221, बीएनएस, 25(9) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
आरोपी तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा है, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा आरोपी तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया.
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा आशीष जैन के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर दीपक सक्सेना के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी को जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया.