Left Banner
Right Banner

पेंड्रा में अल्प प्रवास पर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, 25 अक्टूबर से भागवत कथा का शुभारंभ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के पेंड्रा क्षेत्र में आज जगद्गुरु पूज्य रामभद्राचार्य महाराज का अल्प प्रवास रहा. कोरबा में अपना कथावाचन कार्यक्रम समाप्त कर चित्रकूट धाम लौटते हुए महाराज ने कोटमी में शिष्यों से मुलाकात की और फिर पेंड्रा पहुंचे. तिवारी परिवार के घर पर ठहरने के दौरान उनके आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ स्वागत करने उमड़ पड़े.

यह प्रवास इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि जगद्गुरु भगवताचार्य श्रीश्री 1008 रामभद्राचार्य महाराज की पावन उपस्थिति में पेंड्रा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है. भगवान श्रीराम की प्रेरणा से यह सात दिवसीय कथा 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी. प्रतिदिन भक्तजन कथा श्रवण कर भक्ति, ज्ञान और आनंद की अमृत वर्षा का लाभ उठा सकेंगे. कथा को लेकर क्षेत्र में अभी से उत्साह का माहौल व्याप्त है और श्रद्धालु तैयारियां तेज कर रहे हैं.

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य एक प्रख्यात विद्वान, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार और हिंदू धर्मगुरु हैं. मात्र दो महीने की उम्र से नेत्र ज्योति न होने के बावजूद उन्होंने अपनी विद्वता का परिचय दिया है. वे 22 भाषाएं बोल सकते हैं और 90 से अधिक पुस्तकें व 50 शोधपत्र लिख चुके हैं, जिनमें संस्कृत महाकाव्य व दार्शनिक ग्रंथ प्रमुख हैं.

भगवान श्रीराम के परम भक्त महाराज का यह आगमन क्षेत्रवासियों के लिए आशीर्वाद का क्षण साबित हुआ. कथा आयोजन से पेंड्रा में धार्मिक उत्साह चरम पर पहुंच गया है, और हजारों भक्त इस अवसर का इंतजार कर रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement