छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने हैं और ऐसे में मेयर और पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जगदलपुर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय फॉर्म लेने पहुंचे रोहित सिंह आर्या ने सबको चौका डाला. वह नामांकन फार्म खरीदने 20 हजार रुपए के सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे.
20 पैकेट में हजार-हजार रुपए सिक्के के रूप में देख कर चुनाव प्रक्रिया में बैठे अधिकारी चौंक गए और उन सिक्कों को गिनने में उन्हें लगभग 5 से 6 घंटे लगे. जिसमें अधिकारियों के पसीने छूट गए. रोहित का कहना है कि वो जगदलपुर में पब्लिक वॉयस नामक सामाजिक ग्रुप से जुड़े हैं और ग्रुप द्वारा शहर में ‘एक सिक्का एक वोट’ के नाम से मुहिम चलाई थी जिसमें 20 हजार सिक्के इकट्ठा हुए हैं.
आप के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
रोहित आर्या ने कहा कि जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को बदलना नहीं चाहते थे इसलिए उन्हीं सिक्कों को नामांकन फॉर्म लेने के लिए लाए हैं. रोहित आर्या इससे पहले जगदलपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ चुके हैं, और इस बार नगरीय निकाय में महापौर प्रत्याशी के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
48 वार्डों में चलाया था खास अभियान
रोहित का कहना है कि भले ही उन्हें विधानसभा चुनाव में हार मिली थी लेकिन इस बार महापौर चुनाव जीतने की पूरी तैयारी में हैं. पिछले दो महीनों से वे सामाजिक ग्रुप “पब्लिक वॉइस” के माध्यम से शहर के 48 वार्डो में ‘एक सिक्का एक वोट’ मुहिम चला रहे थे. इस मुहिम के तहत वार्डवासियों से मिले सिक्के से उन्होंने नामांकन फार्म ख़रीदा.