जगदीप धनखड़ ने दी सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के सीनियर नेता सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार (9 सितंबर) को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी. इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी को पत्र लिखकर जीत की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि आपका (सीपी राधाकृष्णन) इस सम्मानित पद पर चयन हमारे देश के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है.

Advertisement1

धनखड़ ने कहा कि उनके (सीपी राधाकृष्णन ) व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा. राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा ‘इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है’. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा.

धनखड़ का पहला सार्वजनिक बयान

जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था. उन्होंने 21 जुलाई को अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए इस्तीफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. उनके इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ है.

पीएम मोदी ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत कांग्रेस गठबंधन के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है. राधाकृष्णन के जीत से एनडीए में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. पीएम ने कहा कि विश्वास है कि वो एक उत्कृष्ट राष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.

सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 मत हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को महज 300 मत मिले. इस उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए थे. इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 98.2 फीसदी वोटिंग हुई है.

Advertisements
Advertisement