अभय चौटाला के फार्महाउस में शिफ्ट हुए जगदीप धनखड़, परिवार संग योग और टेबल टेनिस में बीता वक्त

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में वह अपने परिवार के साथ अभय चौटाला के फार्महाउस में शिफ्ट हो गए हैं। राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहने वाले धनखड़ अब सादगी और सुकून से भरे जीवन को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं। वह इन दिनों अपने परिवार संग योग और टेबल टेनिस खेलते हुए समय बिता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की हलचल से दूर फार्महाउस का शांत वातावरण उन्हें बेहद पसंद आ रहा है। सुबह वह नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं और दिन का काफी हिस्सा परिवार के साथ बिताते हैं। खेलों में रुचि रखने वाले धनखड़ टेबल टेनिस को खास तवज्जो दे रहे हैं। इससे वह न सिर्फ फिट रहते हैं बल्कि परिवार संग हंसी-खुशी के पल भी साझा करते हैं।

राजनीतिक गलियारों में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद उनका यह बदलाव सभी का ध्यान खींच रहा है। उनके करीबी बताते हैं कि उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद धनखड़ का पूरा फोकस स्वास्थ्य और परिवार पर है। यही कारण है कि उन्होंने व्यस्त शहरी माहौल छोड़कर प्राकृतिक वातावरण में समय बिताने का फैसला किया।

फार्महाउस में रहने के दौरान वे कभी-कभी पुराने सहयोगियों से मुलाकात भी करते हैं, लेकिन राजनीतिक गतिविधियों से खुद को फिलहाल दूर रखा है। उनकी दिनचर्या काफी व्यवस्थित है और सुबह से शाम तक योग, व्यायाम और खेलों के जरिए स्वास्थ्य बनाए रखने पर जोर है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धनखड़ का यह रूप उन्हें बेहद सरल और सहज बना रहा है। लोग उन्हें पास पाकर आत्मीयता महसूस कर रहे हैं। राजनीति से इतर उनका यह निजी जीवन अब चर्चा का नया विषय बन गया है।

धनखड़ का कहना है कि जीवन में संतुलन बेहद जरूरी है और परिवार के साथ बिताया गया समय ही सबसे बड़ा सुकून देता है। यही वजह है कि अब वह खुद को इसी जीवनशैली में ढालने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement