इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का दफ्तर सील…PIB ने इस दावे को बताया फर्जी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर तमाम वादे किए जा रहे हैं. इनमें एक दावा यह भी किया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत अपना आवास खाली करने के लिए कहा गया है. मगर यह सच नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी बताया है. पीआईबी ने कहा कि गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें. किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक सूत्रों से उसकी पुष्टि कर लें.

Advertisement

धनखड़ जल्द छोड़ेंगे उपराष्ट्रपति निवास

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ इस सप्ताह के अंत तक अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे. सोमवार रात को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया था. नियमों के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपति को आजीवन सरकारी आवास मिलता है. सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में उनके सामान की पैकिंग चल रही है और नए आवास की व्यवस्था की जा रही है.

कहां होगा धनखड़ का नया ठिकाना?

नियमों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति सरकारी बंगले के हकदार हैं. धनखड़ को लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य इलाके में टाइप VIII बंगला दिया जा सकता है. धनखड़ 15 महीने पहले जिस वीपी एन्क्लेव के बंगले में शिफ्ट हुए थे, उसका निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत किया गया था. टाइप VIII बंगला आमतौर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को आवंटित किया जाता है.

सोमवार को धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. मंगलवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में सियासी हलचल मची हुई है. नया उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर कई अटकलें लगाए जा रहे हैं.

Advertisements