सेना पर बयान देकर विवादों में आए जगदीश देवड़ा, जानिए कौन हैं ये नेता…

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा नेता विजय शाह द्वारा दिए गये बयान से अभी विवाद थमा भी नहीं था. मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीप देवड़ा के ऑपरेशन सिंदूर और सेना को लेकर दिए गये बयान से बवाल मच गया. उनके विवादित बयान से देश की सियासत गरमा गई.

देवड़ा ने एक सार्वजनिक सभा में कहा कि “पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है. देवड़ा का यह बयान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सीमा पर संघर्ष विराम की प्रशंसा के संदर्भ में था, लेकिन उन्होंने सेना को सीधे प्रधानमंत्री के अधीन दिखाने वाला बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया.

सेना पर दिए बयान पर देवड़ा ने दी सफाई

हालांकि बाद में देवड़ा ने सुर नरम किया और कहा कि उनके बयान को तोड़मोड़ कर पेश किया गया है. उनके कहने का मतलब यह नहीं था. उन्होंने इसे साजिश करार दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि उनका सेना के प्रति सदैव ही सम्मान का भाव रहा है. उनके कहने का मतलब यह नहीं था. उसे तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है.

हालांकि देवड़ा की नरमी के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और विपक्ष के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं. आइए जानते हैं कि जगदीश देवड़ा कौन हैं?

देवड़ा मध्य प्रदेश के हैं उप मुख्यमंत्री, छह बार से हैं MLA

जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश में भाजपा के मोहन यादव की सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. वह मध्य प्रदेश विधानसभा में छठी बार विधायक के रूप में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

2023 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में देवड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र जीता, जिसका वे पिछले 6 चुनावों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

13 दिसंबर 2023 को देवड़ा को मोहन यादव के मंत्रालय में राजेंद्र शुक्ला के साथ मध्य प्रदेश का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. उनके पास मध्य प्रदेश सरकार में वित्त और वाणिज्यिक कर की जिम्मेदारी भी है.जगदीश देवड़ा ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से कला एवं विधि में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.

Advertisements
Advertisement