कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा नेता विजय शाह द्वारा दिए गये बयान से अभी विवाद थमा भी नहीं था. मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीप देवड़ा के ऑपरेशन सिंदूर और सेना को लेकर दिए गये बयान से बवाल मच गया. उनके विवादित बयान से देश की सियासत गरमा गई.
देवड़ा ने एक सार्वजनिक सभा में कहा कि “पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है. देवड़ा का यह बयान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सीमा पर संघर्ष विराम की प्रशंसा के संदर्भ में था, लेकिन उन्होंने सेना को सीधे प्रधानमंत्री के अधीन दिखाने वाला बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया.
Advertisements