Vayam Bharat

सेहत से खिलवाड़! पत्थर मिलाकर बनाया जा रहा गुड़, अफसरों ने फैक्ट्री पर मारा छापा; खुल गई पोल

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा में एक गुड़ फैक्ट्री में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. यहां गुड़ में पत्थर का चूरा मिलाकर गुड़ तैयार किया जा रहा था. फैक्ट्री से कई क्विंटल पत्थर का चूरा बरामद किया गया है. इस पत्थर के चूरे की मिलावट गुड़ को वजनदार बनाने के लिए की जा रही थी. अब इस फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ, जहां 620 बोरियों में ये पत्थर का चूरा भरा हुआ रखा था, जिसे बरामद किया गया है.

Advertisement

ये फैक्ट्री कबीरधाम के कवर्धा के कुंडा तहसील क्षेत्र के जंगलपुर गांव में चल रही थी, जिसका संचालन मां दुर्गा गुड़ उद्योग नाम से हो रहा था. उद्योग संचालक ने ये पत्थर चूरा उत्तर प्रदेश से मंगाया था. उन्होंने सीमेंट की बोरियों में भरकर ये चूरा मंगाया था. इस उद्योग का पर्दाफाश शुक्रवार और शनिवार को तब हुआ, जब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आधी रात को 2 बजे छापेमारी की. इस दौरान 310 क्विंटल स्टोन पाउडर यानी पत्थर का चूरा बरामद किया गया, जिसे 620 बोरियों में रखा हुआ था.

23 क्विंटल मिलावटी गुड़ भी बरामद

यही नहीं मां दुर्गा इंडस्ट्री से 23 क्विंटल मिलावटी गुड़ भी बरामद किया गया है, जो स्टोन पाउडर बरामद हुआ है. उसकी कीमत 2 लाख 83 हजार 700 रुपये बताई जा रही है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने मां दुर्गा इंडस्ट्री के मालिक हलधर चंद्रवंशी से एक बॉन्ड साइन कराया. इसके बाद स्टोन पाउडर उनके सुपुर्द किया गया. मिलावटी गुड़ और स्टोन पाउडर के सैंपल ले लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए रायपुर की लैब में भेजा जाएगा.

स्टोन पाउडर से हो सकती है मौत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टोन पाउडर इतना खतरनाक होता है कि 250 ग्राम स्टोन पाउडर से किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है, लेकिन मां दुर्गा गुड़ उद्योग मालिक गुड़ का वजन बढ़ाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में स्टोन पाउडर की मिलावट कर रहा था. 310 क्विंटल स्टोन पाउडर इतना ज्यादा है कि इससे लाखों लोगों की किडनी और लीवर खराब हो सकता है.

Advertisements