मध्यप्रदेश : चित्रकूट जेल के एक कैदी की जिंदगी अचानक खतरे में आ गई. रीवा जिला न्यायालय में पेशी के बाद वापसी के दौरान एक ढाबे पर खाना खाते ही उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत सतना के अस्पताल में भर्ती कराया गया.यह पूरा मामला पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
लगभग 30-35 साल का कैदी असीम, जब कोर्ट से लौट रहा था, तब रास्ते में उसने और पुलिस दल ने एक ढाबे पर रुककर खाना खाया. लेकिन खाना खाने के कुछ ही देर बाद असीम की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी.वह अचानक बेहोश हो गया और उसके मुँह से झाग निकलने लगा.यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पाँव फूल गए. वे तुरंत उसे लेकर सतना के अस्पताल भागे.
असीम की गंभीर हालत और उसके लक्षणों ने पुलिस के मन में गहरे शक पैदा कर दिए हैं.उनका मानना है कि कैदी ने खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया हो सकता है.यह कदम खुद को नुकसान पहुँचाने की कोशिश भी हो सकती है या फिर किसी और साजिश का हिस्सा.मेडिकल ऑफिसर विक्रम सिंह ने बताया है कि कैदी की हालत अभी स्थिर है, लेकिन पूरी सच्चाई सामने आने में वक्त लगेगा, क्योंकि जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
यह घटना एक और सवाल खड़ा करती है: क्या जेल के कैदी इस तरह के खतरनाक कदम उठाने को मजबूर हैं? क्या उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है? पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.