लव, ड्रामा, मर्डर : नए प्रेमी की एंट्री से बौखलाया ‘जेलबर्ड’ ब्वॉयफ़्रेंड, कर डाली कैंसर-पीड़िता प्रेमिका की बेटी की हत्या

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 18 साल की बेटी को मां के अफेयर की कीमत अपनी जान देकर (UP Crime News) चुकानी पड़ी। लड़की की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मां की जिंदगी में नए प्रेमी की एंट्री से उसका पहला प्रेमी इस कदर बौखला गया कि उसने चाकू से हमला कर दिया। कैंसर पीड़ित मां घायल न हो जाए ये सोचकर बेटी आगे आ गई और चाकू से घाटल होते ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चंपा देवी को कैंसर हो गया, इसीलिए उसकी बेटी ज्योति उसकी देखभाल करने के लिए ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी। वह मायके में रहकर बीमार मां की देखभाल कर रही थी। लेकिन 15 दिन पहले ही उसकी मां का पूर्व प्रेमी बॉबी जेल से छूटा, जैसे ही उसे पता चला कि चंपा देवी का तो किसी और शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह बुरी तरह बौखला उठा। वह चंपा देवी की जान लेने पर अमादा हो गया और उसे परेशान करने लगा।

नए प्रेमी की एंट्री से बौखलाया पुराना बॉयफ्रेंड
बीमार चंपा अपनी बेटी और दामाद के साथ अपने पूर्व प्रेमी बॉबी की शिकायत करने पुलिस के पास जा ही रही थी कि चाकू हाथ में लिए बॉबी वहां पहुंच गया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मां को चाकू न लग जाए ये सोचकर ज्योति और उसका पति आगे आ गए और चाकू लगने से दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए ज्योति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। इस तरह एक बेटी की जिंदगी मां के प्रेम संबंधों की भेंट चढ़ गई। हालांकि पुलिस ने आरोबी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
Advertisement