दमोह से गोलकोट तीर्थ जा रहा था जैन परिवार: भीषण सड़क हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर घायल

सागर: नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. 7 लोग घायल हैं, जिनमे से 3 की हालत गंभीर है. हादसा शुखालीपुरा गांव के पास बुधवार दोपहर का है. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई. कार में महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement1

दमोह जिले के जबेरा निवासी जैन परिवार के सदस्य कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 1670 में सवार होकर ललितपुर होते हुए शिवपुरी जिले में स्थित गोलाकोट तीर्थ स्थल जा रहे थे. तभी मालथौन थाना क्षेत्र के ग्राम शुखालीपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को साइट से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार डिवाइडर पर पलट गई. दुर्घटना में गंभीर चोट आने से रितू जैन (35) निवासी जबेरा और उपेंद्र जैन (45) निवासी गढ़ाकोटा की मौके पर ही मौत हो गई.

राहगीरों ने लोगों को कार से बाहर निकाला

घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. एम्बुलेंस की मदद से मालथौन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां गंभीर घायल सचिन जैन समेत एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर में महिला और पुरुष की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हैं. मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement