जयपुर-अजमेर हाइवे पर 4 दिन में फिर बड़ा हादसा: ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मारी, 10 घायल…

राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी है. हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement1

बताया जा रहा है कि हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है .दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है. जयपुर हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

हादसे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. दरअसल, 4 दिन पहले ही 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर ही एक भीषण हादसा हुआ था,  जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे. तब यू-टर्न ले रहे एक एलपीजी से भरे टैंकर को  ट्रक ने टक्कर मार दी थी.

Advertisements
Advertisement