राजस्थान की राजधानी जयपुर से दरिंदगी का एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने 12 साल की बच्ची से लगातार 4 तक सालों तक रेप किया. इसी दौरान उसने लड़की की छाती पर ब्लेड से आई लव यू भी लिख दिया था. लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाओं से परेशान होकर वह डिप्रेशन में चली गई थी. बेटी की हालत ठीक नहीं होने पर परिवार ने उसका इलाज शुरू कराया, जहां पिछली साल उसने डॉक्टर को अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
जयपुर पुलिस ने 12 साल की बच्ची से चार साल तक लगातार बलत्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बच्ची के साथ पहली बार साल 2016 में दुष्कर्म किया, जहां उसने उसकी वीडियो बना ली थी. आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जब मर्जी बच्ची को बुला लिया करता था और उसका साथ दुष्कर्म करता था. ऐसा उसने साल 2020 तक किया.
इलाज के दौरान नहीं हुआ आराम
इसके बाद युवती डिप्रेशन में चली गई. परिवार को समझ नहीं आ रहा था. बच्ची को क्या हो गया? वह क्यों खामोश हो गई है परिवार ने साल 2020 से साल 2024 तक करीब 10 डॉक्टरों से उसका इलाज कराया, लेकिन इस दौरान उसकी हालत सुधरने की जगह और ज्यादा बिगड़ने लगी थी. पिछली साल बच्ची ने एक डॉक्टर को इलाज के दौरान अपनी आपबीती बताई जिसके बाद मामला प्रकाश में आया
9 साल पहले हुई दरिंदगी
डॉक्टरों ने बच्ची की रेप ट्राॅमा सिंड्रोम की जांच करी थी, जिसमें उसने 9 साल पहले ही दरिंदगी की जानकारी दी. काउंसलिंग में बच्ची ने बताया कि उसके साथ चार सालों तक लगातार रेप हुआ. आरोपी ने उसकी वीडियो बना ली थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह घटना को अंजाम दे रहा था. जघन्य अपराध की जानकारी होते ही डॉक्टरों ने बच्ची के मां-बाप को इसकी जानकारी दी और कहा कि जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराए.
9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस का बताया कि आरोपी शक्ति सिंह से उसका पड़ोस में ही रहता था. एक दिन शक्ति सिंह स्कूल से घर छोड़ने के बहाने उसके खंडहरनुमा मकान में ले गया, जहां उसने पहली बात दुष्कर्म किया और इसी दौरान उसने अश्लील वीडियो बना ली थी. इसके बाद जाने से मारने की धमकी और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.