Left Banner
Right Banner

जयपुर: NH-48 पर ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर, आग लगने से चालक जिंदा जला…दो गंभीर घायल

जयपुर: जिले के दूदू इलाके में नेशनल हाईवे संख्या 48 पर नायरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार अलसुबह ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क पर पलट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई. आग से एक चालक जिंदा जल गया, जबकि ट्रक में सवार 2 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

राहगीरों ने ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला और दूदू के उपजिला अस्पताल भिजवाया, जहां गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही दूदू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान नेशनल हाईवे पर एक तरफ लम्बा जाम भी लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया.

Advertisements
Advertisement