Vayam Bharat

जयपुर: नसीब के घर पर चला बुलडोजर, RSS के कार्यक्रम में चलाया था चाकू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी नसीब चौधरी पर सख्त कार्रवाई की गई है, जहां उसके घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया. गुरुवार को एक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दस लोग घायल हो गए थे, जब नसीब चौधरी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला उस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए.

Advertisement

 

नसीब चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी की थी, जिसके बाद जेडीए ने शनिवार को मंदिर के पास अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया और आरोपी नसीब चौधरी के घर नोटिस चिपकाया था. फिर नोटिस के जबाब के बाद जेडीए ने अवैध अतिक्रमण पर रविवार को बुल्डोजर चलाया और उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

इस मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा था कि कल (गुरुवार) एक मंदिर में जागरण और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था, जहां कुछ लोग शांतिपूर्ण तरीके कार्यक्रम कर रहे थे. उस मंदिर के बगल में नसीब चौधरी नाम के व्यक्ति का परिवार रहता है, जिसका पिछला भी कुछ क्राइम रिकॉर्ड है. वह और उसका बेटा मंदिर में आए और कुछ लोगों को चाकू और लाठियों से हमला कर दिया.

कोई सांप्रदायिक विवाद नहीं

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के दौरान 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और इन दोनों को कल (गुरुवार) रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर इसमें कोई और भी शामिल होगा, तो उसकी भी जांच की जाएगी. घटना में कोई सांप्रदायिक विवाद नहीं है. दोनों ही पक्ष हिंदू हैं.

 

 

Advertisements