जयपुर: सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट, आपसी कहासुनी के बाद स्टील मग से फोड़ा सिर…एक बंदी गंभीर घायल

जयपुर: सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है. कैदियों के बीच कहासुनी के बाद शुरू हुई लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया और खूनी संघर्ष में बदल गई. इस मारपीट में एक कैदी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, जेल में कैदियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जो मारपीट में बदल गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक कैदी के सिर पर स्टील के मग से हमला कर उसे घायल कर दिया गया. घायल बंदी की पहचान विष्णु के रुप में हुई है. घायल बंदी ने खुद अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत जेल प्रभारी से की. साथ ही बंदी रोहित और रामकेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कैदी कि शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

प्रदेश की हाइस्क्योरिटी जेल की सुरक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहे है. कुछ दिन पहले इसी जेल के दो बंदी अनस और नवल किशोर फरार हो गए थे. जो हफ्ते भर पहले चोरी की सजा काटने के लिए जेल में आए थे. जिन्हें बाद में पुलिस ने मालपुरा थाने के पास से कैद कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया था कि ये दोनों कैदी अनस और नवल किशोर नशे के आदी थे. जेल में नशा न मिलने से परेशान अनस ने भागने की योजना बनाई थी. इसके लिए दोनों ने जेल की 27 फीट की दीवार को एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर फांदकर भाग निकले थे.

Advertisements
Advertisement