जयपुर: NEET  छात्रा ने की ख़ुदकुशी की कोशिश, कोचिंग स्टाफ ने वक्त रहते बचाई जान 

जयपुर: के गोपालपुरा इलाके में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जहां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की.समय रहते कोचिंग स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए छात्रा को बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को छात्रा अपने कोचिंग सेंटर, गुरु कृपा में मौजूद थी. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से कोचिंग में अनुपस्थित चल रही थी, जिसके बाद उसके परिजन उससे मिलने आए थे. परिजनों के पहुंचने के बाद छात्रा अचानक से कोचिंग की इमारत की छत पर चढ़ गई और वहां से नीचे कूदने की कोशिश करने लगी.घबराहट भरे इस माहौल में कोचिंग संस्थान के स्टाफ ने सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने तुरंत छात्रा को बचाने की कोशिशें शुरू कर दीं.

बातों में उलझाकर बचाई छात्रा की जान जबकि कुछ अन्य लोग छिपकर उसके पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. कुछ ही पलों में स्टाफ के लोग छात्रा के पास पहुंचे और उसे मजबूती से पकड़ लिया,जिससे वह कूद नहीं पाई. इसके बाद उन्होंने उसे पीछे खींचते हुए दीवार से नीचे उतार लिया.

महेश नगर थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर छात्रा के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत आती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में कोचिंग स्टाफ की त्वरित कार्रवाई ने एक जान बचा ली, लेकिन यह गंभीर सवाल खड़ा करती है कि आखिर छात्रों पर किस हद तक मानसिक दबाव डाला जा रहा है.

Advertisements
Advertisement