जयपुर: DRDO में नौकरी दिलाने के नाम पर 92 लाख की ठगी, फरार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: नौकरी का झांसा देकर युवाओं के साथ लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. केस में राजधानी के संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी दिलाने के बहाने 92 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान दौसा निवासी बाबूलाल शर्मा के रुप में हुई है, जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था और जयपुर के किशनपोल बाजार में किराए पर रह रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने झांसे में लेते थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी कि वह खुद को DRDO के डायरेक्टर का रिश्तेदार बताकर उन युवाओं को नौकरी दिलवाने का वादा करते थे. जो नौकरी तलाश में भटक रहे होते है. इस तरह वे कई बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके थे. जिसमें उसके दो साथी भी शामिल है.

इन दोनों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.

Advertisements
Advertisement