जयपुर: मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं, इसी कड़ी में हाइवे पर आज जमवारामगढ़ क्षेत्र के रतनपुरा लिंक रोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कई स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मनोहरपुर-दौसा NH-148 से जुड़ी रतनपुरा लिंक रोड के छान्दोलाई मोड़ के पास हुआ.
रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर ने बताया कि, यह दुर्घटना छान्दोलाई मोड़ के पास हुई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में स्कूली बच्चे सवार थे, और हादसे में कई बच्चे के घायल हुए है. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. रायसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी, जिससे चालक बस पर संतुलन नहीं रख सका और बस पलट गई. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक किसी बच्चे की गंभीर हालत की पुष्टि नहीं की गई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया है की हाइवे को यदि फोरलेन बना दिया जाए तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी.