जयपुर: जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची

जयपुर: जिला कलेक्ट्रेट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और कलेक्ट्रेट के सभी कमरों की गहन तलाशी शुरू कर दी. सुबह 11:30 बजे जयपुर कलेक्टर की सरकारी आईडी पर यह धमकी भरा मेल देखा गया, जिसके तुरंत बाद जिला कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सर्च ऑपरेशन के लिए टीमों को मौके पर भेजा.

Advertisement

 

20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भी मिली थी धमकी

इससे पहले 20 फरवरी को जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि एसएमएस अस्पताल को मेल पर बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. यह धमकी कॉलेज के प्रिंसिपल की मेल आईडी पर भेजी गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया. 22 फरवरी की शाम को जब मेल खोला गया, तब इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

जयपुर में इससे पहले भी कई बार बम धमाकों की धमकियां मिल चुकी हैं. स्कूल, मॉल, होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियां दी गई थीं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था. हर बार घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisements