सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के तहसील क्षेत्र अंतर्गत संचालित लोक सेवा केंद्र कुसमी की अव्यवस्थाओं पर इन दिनों सवाल पर सवाल लोग खड़े कर रहे हैं. मामले पर जयस के सीधी जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सोर्टिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की लोक सेवा केंद्र कुसमी जहां पूरे कुसमी ब्लॉक भर के लोग किसान तहसील के कार्यो को लेकर पहुंचते हैं लेकिन लोक सेवा केंद्र में मात्र एक कंप्यूटर,एक प्रिंटर के सहारे किसानों का कार्य किया जा रहा है. जिससे समय पर किसानों को एवं यहां के लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोग भटकते रहते हैं.
अधिकारी नहीं रहते मौजूद
जयस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सोर्टिया सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि लोक सेवा केंद्र में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है वहां का चैंबर पूरी तरह से खाली रहता है एक भी अधिकारी वहां पर नहीं रहते सिर्फ डिजिटल हस्ताक्षर दे दिए हैं उससे ही वहां का संचालन हो रहा है, अधिकारियों के वहां पर उपस्थित नहीं होने से वहां अव्यस्था का आलम है जबकि देखा जाए कि शासन के द्वारा तमाम व्यवस्थाएं एवं कई संख्या में कंप्यूटर सिस्टम रखने के निर्देश लोक सेवा केंद्र के संचालक को दिया गया है मगर नियम एवं शर्त को भूलकर लोक सेवा कुसमी का संचालन चल रहा है.
आधार कार्ड पर भी अवैध वसूली
जयस जिला अध्यक्ष के द्वारा यह भी बताया गया लोक सेवा केंद्र में आधार कार्ड बनवाने को काफी लेकर भीड़ लगती है मात्र एक व्यक्ति बनाते हैं और एक ही प्रिंटर से काम किया जा रहा है जिस पर भी लागत राशि से अधिक पैसे लेकर आधार अपडेटिंग सहित अन्य किसानों का कार्य किया जा रहा है.
हालांकि लोक सेवा केंद्र तहसील परिसर पर ही है लेकिन वहां पर खण्ड स्तरीय अधिकारियो कर्मचारियों की नजर क्यों नहीं जा रही है इस बात से क्षेत्रीय लोग भी चिंता जाहिर कर रहे हैं.
इनका कहना है
मैंने अधिकारियों कर्मचारियों से लेकर लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक से भी इन सभी मुद्दों पर बात किया है लेकिन सुधार नहीं हो रहा है इसलिए मैंने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले में सुधार लाने को देख रहा हूं यदि सुधार नहीं होता तो मैं कुसमी में एक आंदोलन भी करूंगा.