Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन, लाखों परिवारों को नल कनेक्शन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 50 लाख 05 हजार 147 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है. फिलहाल 39 लाख 50 हजार 400 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

Advertisement

महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा नल कनेक्शन : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा 1 लाख 96 हजार 667 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है. रायगढ़ जिला दूसरे नंबर पर है. यहां 1 लाख 95 हजार 983 कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं जांजगीर चांपा जिले में 1 लाख 82 हजार 437 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है और यह तीसरे स्थान पर है.

जल जीवन मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के हिसाब से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से काम किया जा रहा है.

स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी में भी सुविधा : जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अलावा स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है. छत्तीसगढ़ के 43 हजार 924 स्कूलों, 41 हजार 663 आंगनबाड़ी केन्द्रों और 17 हजार 319 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है.

जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम और अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है.

जल जीवन मिशन के तहत कहां कितने कनेक्शन :

बिलासपुर: 1 लाख 78 हजार 664

रायपुर: 1 लाख 78 हजार 161

बलौदाबाजार भाटापारा: 1 लाख 76 हजार 393

कवर्धा: 1 लाख 63 हजार 198

धमतरी: 1 लाख 52 हजार 233

बालोद: 01 लाख 49 हजार 510

बेमेतरा: 1 लाख 48 हजार

मुंगेली: 1 लाख 46 हजार 906

जशपुर: 1 लाख 43 हजार 454

बस्तर: 1 लाख 41 हजार 925

कोरबा: 1 लाख 41 हजार 623

बलरामपुर: 1 लाख 39 हजार 229

राजनांदगांव: 1 लाख 38 हजार 788

दुर्ग: 1 लाख 36 हजार 1

सक्ती: 1 लाख 32 हजार 5

गरियाबंद: 1 लाख 30 हजार 25

सरगुजा: 1 लाख 27 हजार 209

सांरगढ़ बिलाईगढ़: 1 लाख 17 हजार 360

सूरजपुर: 1 लाख 14 हजार 619

कांकेर: 1 लाख 09 हजार 494

कोण्डागांव: 1 लाख 871

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 66 हजार 209

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: 61 हजार 703

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 60 हजार 117

सुकमा: 45 हजार 838

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी: 45 हजार 460

दंतेवाड़ा: 39 हजार 091

कोरिया: 37 हजार 522

बीजापुर: 31 हजार 969

नारायणपुर: 21 हजार 73

Advertisements