jalgaon train accident today: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आननफानन में ट्रेन से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी. लिहाजा पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. करीब 5-6 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री बोगी से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
एक एजेंसी के मुताबिक जहां घटना हुई उस जगह पर शार्प टर्न था. इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा. यही वजह है कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतने यात्री कुचल गए.
हेल्पलाइन नंबर जारी
पुष्पक ट्रेन हादसे के बाद लखनऊ DRM ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रेन, हादसे के शिकार लोगों के बारे में 8957409292 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है.
ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने पर फैली अफवाह
पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया था, जब B4 बोगी के पहियों से धुआं निकलने लगा. इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, इसीलिए ट्रेन को रोका गया है. आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए. उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई.
सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है.
‘जल्दबाजी में यात्री ट्रेन से कूद गए’
इसी बीच रेलवे अधिकारियों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद गए. यात्रियों के अचानक पटरियों पर आ जाने से यह हादसा हुआ.
8 एंबुलेंस मौके पर तैनात
नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे, तभी कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी. ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया. हम मौके पर हैं. एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, हम डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं, रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. .
ट्रेन हादसे पर क्या बोले सीएम फडणवीस
जलगांव ट्रेन एक्सीडेंट पर सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जलगांव जिले के पचोरा के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ लोगों की मौत बहुत दुखद है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. जिला कलेक्टर कुछ देर में वहां पहुंच जाएंगे. पूरा जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है, घायलों के उपचार के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है. 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं. घायलों के उपचार के लिए सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती निजी अस्पतालों को भी तैयार रखा गया है. आपातकालीन उपकरण जैसे ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि भी तैयार रखे गए हैं. हम पूरी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. सभी आवश्यक सहायता तत्काल प्रदान की जा रही है. मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं.