जालोर: जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे एवं जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने अतिवृष्टि से प्रभावित हुए चितलवाना उपखंड के सुजानपुरा, हाडेचा, काछेला, खासरवी, चितलवाना ग्रामों सहित नेहड़ क्षेत्र का दौरा किया. जिला कलक्टर ने एनडीआरएफ टीम के साथ नाव एवं ट्रैक्टर के माध्यम से ग्राम सुजानपुरा पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा बारिश के समय आवागमन के लिए पुलिया का निर्माण, जलभराव की स्थिति का स्थाई समाधान सहित विभिन्न मांगे जिला कलेक्टर के समक्ष रखी. जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे ने ग्रामीणों की समस्त समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासित किया कि जिला प्रशासन द्वारा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण किया जाएगा.
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित हुए क्षेत्रों में ग्रामीणों हेतु दवाइयां एवं पर्याप्त राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर दौलताराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड़दान रत्नु, उपखण्ड अधिकारी देशलाराम परिहार, तहसीलदार चितलवाना चमनलाल सियोल, विकास अधिकारी आवड़दान चारण सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे.
जालोर: अतिवृष्टि से घिरे चितलवाना क्षेत्र का कलेक्टर- SP ने किया दौरा, नाव और ट्रेक्टर बैठकर पहुंचे गांव, राहत कार्यों का लिया जायजा

Advertisements