Vayam Bharat

यौन उत्पीड़न में फंसे जामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, निलंबित; छात्रा ने कहा- चैंबर में बुलाकर की गंदी हरकत

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. ये आरोप एक छात्रा ने लगाए हैं. छात्रा की ओर से शिकायत मिलते ही जामिया की ओर से आरोपी प्रोफेसर को जांच जारी रहने तक निलंबित कर दिया है.

Advertisement

जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव एम नसीम हैदर ने जारी निलंबन पत्र में बताया गया है कि बीए (ऑनर्स) संस्कृत की छात्रा द्वारा गुरूवार को भेजे गए अपने ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई है. अपनी शिकायत में उसने कहा है कि प्रोफेसर ने उसे अपने आधिकारिक चैंबर में बुलाया और उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की.

छात्रा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए, जामिया के उपकुलपति ने विश्वविद्यालय के कानून की धारा 37(1) के अनुसार संस्कृत विभाग के प्रोफेसर को विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति द्वारा जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

छात्रा के आरोप के अनुसार प्रोफेसर द्वारा किया गया कृत्य प्रथम दृष्टया विश्वविद्यालय की आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन तथा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के साथ-साथ अनुचित कृत्य प्रतीत होता है. निलंबन अवधि के दौरान, प्रोफेसर का मुख्यालय नई दिल्ली होगा और वह सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.
Advertisements