जम्मू-कश्मीर: 15 दिन, 4.46 लाख सैलानी… ट्यूलिप गार्डन में 2 हफ्ते में बना रिकार्ड

एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन ने महज 15 दिनों में ही अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहा के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए 4.5 लाख लोग अब तक पहुंच चुके हैं. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन अपनी सुंदरता के लिए देशभर में मशहूर है. यही वजह है कि ट्यूलिप शो 2025 के शुरू होते ही मात्र 15 दिनों में यहां आने वाले लोगों का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है.

Advertisement

पिछले साल यहां आने वाले लोगों की संख्या 4,46,154 थी. वहीं इस साल अब तक यह संख्या 4.5 लाख पहुंच गई है. यह गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है और यह उल्लेखनीय उपलब्धि इस गार्डन के लिए एक नया मील का पत्थर है. देशभर के सैलानी इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं.

शांतिपूर्ण कश्मीर को जाता है श्रेय

ट्यूलिप शो के लिए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटन बुकिंग का श्रेय शांतिपूर्ण नया कश्मीर को जाता है. इस गार्डन में रिकॉर्ड तोड़ सैलानियों की संख्या न केवल इसकी सुंदरता को दर्शाती है, बल्कि यहां की शांति को भी दर्शाती है. लोग अब बैखोफ होकर यहां के नजारों का लुत्फ लेने के लुए भारी तादाद में पहुंच रहे हैं. ट्यूलिप शो के केवल 15 दिनों के भीतर रिकॉर्ड को तोड़ने वाली सफलता की घोषणा करते हुए फ्लोरीकल्चर, गार्डन एंड पार्क डिपार्टमेंट ने भी प्रसन्नता जाहिर की है.

आकर्षण का केंद्र है ट्यूलिप गार्डन

श्रीनगर में चल रहे ट्यूलिप शो में 74 जीवंत किस्मों में 1.7 मिलियन ट्यूलिप बल्ब हैं. जो पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर शो की शोभा बढ़ा रहे है. यहां मौजूद रंग बिरंगे फूल हर किसी का मन मोह लेते हैं. शो खत्म होने में अभी कई दिन बाकी हैं. ऐसे में यह दावा किया रहा है कि शो के खत्म होने तक यहां और भी सैलानी आएंगे और एक नया कीर्तिमान बनेगा.पर्यटकों की संख्या में यह वृद्धि गार्डन के बढ़ते वैश्विक आकर्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगी.

1.7 मिलियन बल्बों के साथ ट्यूलिप गार्डन को 26 मार्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. इस साल नीदरलैंड से दो और किस्में आयात की जा रही हैं. 100 माली और दिहाड़ी मजदूरों ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने और गार्डन को जनता के लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की है. ट्यूलिप गार्डन को एशिया के सबसे बड़े उद्यान का दर्जा प्राप्त है. इसने साल 2023 में एशिया के सबसे बड़े गार्डन के रूप में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त किया है. पिछले साल 2024 में 30 दिनों में 4.46 लाख से अधिक लोग इसके जीवंत फूलों को देखने के लिए आए थे जिनमें 2000 से अधिक विदेशी सैलानी थे. वहीं साल 2023 में स्थानीय और विदेशी नागरिकों सहित 3.70 लाख से अधिक सैलानी आए थे.

Advertisements