Left Banner
Right Banner

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में खाई में गिरा वाहन, 4 की मौत, 2 लोग लापता…

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के मसू-पद्दर इलाके में छह यात्रियों को ले जा रही एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है.

यह घटना शनिवार देर रात हुई. रेस्क्यू टीम अभी भी वाहन के चालक सहित दो लापता लोगों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री और उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए कहा एक्स पर लिखा, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अभी-अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे 4 यात्री मौके पर ही मृत पाए गए हैं. चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”

Advertisements
Advertisement